• देश के 141 शहर खुले में शौच मुक्त घोषित होंगे

    नई दिल्ली ! दो साल पहले गांधी जयंती के अवसर पर शुरू की स्वच्छ भारत अभियान योजना के परिणाम दिखाई देने लगे हैं।...

    दो साल पहले शुरू किए गए स्वच्छता अभियान का दिखा असर


    नई दिल्ली !   दो साल पहले गांधी जयंती के अवसर पर शुरू की स्वच्छ भारत अभियान योजना के परिणाम दिखाई देने लगे हैं। महात्मा गांधी के जन्म स्थल सहित 141 शहरों को गांधी जयंती के अवसर पर खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जाएगा।  स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन एवं सचिन तेंदुलकर के सहयोग से विशेष प्रचार सामग्री भी तैयार की गयी है जिसे राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जारी करेंगे। ज्ञात हो देश में खुले में शौच की स्थिति को देखते हुए सरकार ने शौचालय बनाने का भी अभियान शुरू किया था, इसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा अर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है। स्वाच्छता अभियान के तहत जनजागरूता फैलाने के लिए स्वच्छता सप्ताह का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसके तहत न केवल पंचायती राज संस्थाएं बल्कि शहरी निकायों, सांसदों तथा विधायकों के अलावा केंद्र तथा राज्य सरकारों के कर्मचारी भी भाग ले रहे हैं।  इस सप्ताह के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितम्बर को राजधानी के विज्ञान भवन में भारतीय स्वच्छता सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे, जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री, जिलाधिकारी और देश के सभी 677 जिलों के निर्वाचित प्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त और 500 शहरों के प्रतिनिधि एवं गैर-सरकारी संगठन तथा निजी क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री 11 विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी करेंगे। आज से देश भर में रेलवे लाइनों के इर्द-गिर्द बस्तियों में साफ-सफाई को लेकर जनजागरण अभियान भी शुरू हो गया है। आगामी 29 सितम्बर को ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता कार्यक्रमों की निगरानी के लिए जिलाधीशों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। स्वच्छता सप्ताह के तहत ग्राम पंचायतों, शहरों एवं कस्बों में सांसदों के नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान शुरू हो गया है और चाय पर चर्चा भी शुरू हो चुकी है। इस सप्ताह के तहत एनसीसी, स्काउट, एनएसएस और राष्ट्रीय युवा केंद्र एवं पर्यावरण क्लब और एनजीओ से जुड़े लोग स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक अक्टूबर को नेहरू युवक संगठन ने व्यापक स्वच्छता जनजाागरण अभियान का आयोजन किया है।

अपनी राय दें