• गुजरात में इंसानियत शर्मसार : गाय का कंकाल नहीं फेंकने पर गर्भवती की पिटाई

    पालनपुर ! गुजरात के बनासकांठा जिले के करजा गांव में एक गर्भवती दलित महिला सहित उसके परिजन की उस वक्त कथित तौर पर बुरी तरह पिटाई की गई जब उन्होंने एक गाय का कंकाल कहीं दूर फेंक आने से इनकार कर दिया।...

    पालनपुर !   गुजरात के बनासकांठा जिले के करजा गांव में एक गर्भवती दलित महिला सहित उसके परिजन की उस वक्त कथित तौर पर बुरी तरह पिटाई की गई जब उन्होंने एक गाय का कंकाल कहीं दूर फेंक आने से इनकार कर दिया।

    पुलिस ने आज बताया कि इस सिलसिले में आईपीसी और एससी-एसटी (उत्पीडऩ रोकथाम) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। निलेश रनवासिया की ओर से दर्ज कराई गई


    पुलिस ने आज बताया कि इस सिलसिले में आईपीसी और एससी-एसटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। निलेश रनवासिया की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक, दरबार समुदाय के करीब 10 लोगों ने बीती रात उसकी गर्भवती पत्नी संगीता सहित उसके पूरे परिवार की उस वक्त पिटाई की जब उन्होंने गाय के शव को दूर फेंक आने से इनकार कर दिया। संगीता और दो अन्य महिलाओं सहित 6 लोग पिटाई की वजह से घायल हुए हैं। गर्भवती महिला अस्पताल में भर्ती संगीता को पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मामूली तौर पर जख्मी हुए निलेश और अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक नीरज बडग़ूजर ने कहा कि पुलिस तुरंत गांव में पहुंची और कुछ ही घंटों के भीतर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बतावरसिंह चौहान, मकनुसिंह चौहान, योगीसिंह चौहान, बावरसिंह चौहान, दिलवीरसिंह चौहान, और नरेंद्रसिंह चौहान के तौर पर की गई है।  

     

अपनी राय दें