• युद्ध समस्या का समाधान नहीं:बासित

    नयी दिल्ली ! पाकिस्तान ने भारत से उसके खिलाफ युद्धोन्माद फैलाने की अनुमति नहीं देने का आग्रह हुए कहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।...

    नयी दिल्ली  !  पाकिस्तान ने भारत से उसके खिलाफ युद्धोन्माद फैलाने की अनुमति नहीं देने का आग्रह हुए कहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कोलकाता के एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में भारत के इस आरोप को खारिज किया कि पाकिस्तान आतंकवादी राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि ऐसी लफ्फाजी से कुछ नहीं होगा। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति को मुश्किल बताते हुए उम्मीद जतायी कि इसका कूटनीतिक समाधान किया जा सकता है। श्री बासित ने कहा,“ हम मुश्किल स्थिति में हैं लेकिन हम युद्ध के बारे में नहीं सोच रहे हैं। जंग समाधान नहीं है। इससे और मुश्किलें पैदा होती हैं। हमें अपने भाषणों को असरदार बनाने के लिए युद्धोन्माद फैलाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। दोनों पक्षों को परिपक्वता दिखानी होगी और बातचीत को कुछ समय के लिए किनारे रखा जा सकता है लेकिन हमारी चुनौतियों का समाधान बातचीत और शांतिपूर्ण उपायों से ही हो सकता है। ” उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कूटनीतिक ढंग से समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। मैं राजनयिक हूं और आशावादी हूं। श्री बासित ने पाकिस्तान पर आतंकवादी राष्ट्र का ठप्पा लगा जाने की कोशिशों पर कहा कि पाकिस्तान भी इस तरह के लुभाने वाले मुहावरे दे सकता है लेकिन इससे कुछ नहीं होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय संबंधाें में लफ्फाजी से काम नहीं चलता है। उरी हमले में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में उन्होंने जोर देकर कहा कि उसका हमले से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा,“ हम नहीं जानते । हम अपने क्षेत्र से दुनिया में किसी भी जगह हिंसा की इजाजत नहीं देने के प्रति वचनबद्ध हैं। यही बात मैंने अापके विदेश सचिव से कही, जब उन्होंने मुझे बुलाया था।” इस सवाल पर कि पाकिस्तान अपनी धरती से जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद और हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को भारत के खिलाफ युद्ध जैसी स्थिति लाने की इजाजत क्यों देता है, श्री बासित ने कहा,“आपकी बात सही हो सकती है लेकिन भारत में इस तरह के स्वर मिलते हैं। हमारी या आपकी नीति उनके भड़काऊ भाषणों से नहीं चलती है।” सोशल मीडिया में लगातार छायी लेकिन इन अपुष्ट खबरों पर कि भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकवादी शिविरों पर अभियान चलाकर उरी हमले का बदला ले लिया है, श्री बासित ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में सक्षम है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि चीजें इस हद तक बढ़ेंगी।


अपनी राय दें