• भारत 500 वें टेस्ट में एेतिहासिक जीत की दहलीज पर

    कानपुर ! भारत ग्रीनपार्क में अपने 500 वें टेस्ट में ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रन पर घोषित कर न्यूजीलैंड के सामने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 434 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा और दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम के चार बल्लेबाज 93 रन के स्कोर तक निपटा दिये।...

    कानपुर !  भारत ग्रीनपार्क में अपने 500 वें टेस्ट में ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रन पर घोषित कर न्यूजीलैंड के सामने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 434 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा और दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम के चार बल्लेबाज 93 रन के स्कोर तक निपटा दिये। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड को इन चार में से तीन झटके दिये और इसके साथ ही उन्होंने अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिये। न्यूजीलैंड को अभी 341 रन और बनाने हैं जबकि भारत को अपने 500 वें टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिये छह विकेट की और जरूरत है। अश्विन ने पहली पारी में चार विकेट हासिल किये थे और दूसरी पारी में वह अब तक तीन विकेट ले चुके हैं । उन्होंने चायकाल से पहले न्यूजीलैंड के दोनों ओपनरों मार्टिन गुप्तिल और टॉम लाथम को निपटा दिया। अश्विन ने मार्टिन गुप्तिल को सिली पाइंट पर मुरली विजय के हाथों कैच कराया और इसी ओवर में टॉम लाथम को पगबाधा कर दिया। न्यूजीलैंड ने अपने दोनों विकेट पारी के चौथे ओवर में गंवाए। गुप्तिल खाता नहीं खोल सके जबकि लाथम ने दो रन बनाये। भारतीय आफ स्पिनर ने चायकाल के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (25) को पगबाधा कर मेहमान टीम को करारा झटका दिया और अपने 200 विकेट पूरे किये। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 43 के स्कोर पर गिरा। न्यूजीलैंड अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाया था कि रॉस टेलर उमेश यादव के सीधे थ्रो पर रनआउट हो गये। टेलर ने 17 रन बनाये और न्यूजीलैंड का चौथा विकेट 56 के स्कोर पर गिरा। ल्यूक रोंची और मिशेल सेंटनर ने इसके बाद संभलकर खेलते हुये दिन का शेष खेल बिना कोई और नुकसान के निकाल दिया। स्टंप्स के समय रोंची 38 रन और सेंटनर आठ रन बनाकर नाबाद थे। अश्विन ने 16 ओवर में 68 रन देकर तीन विकेट लिये। इससे पहले भारत ने मुरली विजय (76), चेतेश्वर पुजारा (78), अजिंक्या रहाणे (40), रोहित शर्मा (नाबाद 68) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 50) की शानदार पारियों के दम पर अपनी दूसरी पारी चायकाल से पहले पांच विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित कर दी। कप्तान विराट कोहली ने जडेजा का अर्धशतक पूरा होते ही पारी घोषित की। भारत ने सुबह एक विकेट पर 159 रन से आगे खेलना शुरु किया। विजय ने 64 अौर पुजारा ने 50 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। विजय ने 170 गेंदों पर 76 रन में आठ चौके और एक छक्का, पुजारा ने 152 गेंदों पर 78 रन में 10 चौके, रहाणे ने 81 गेंदों पर 40 रन में चार चौके, रोहित ने 93 गेंदों पर नाबाद 68 रन में आठ चौके और जडेजा ने 58 गेंदों में नाबाद 50 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाये। भारत ने सुबह जब अपनी पारी को आगे बढ़ाया तो उसे दूसरा झटका 185 के स्कोर पर लगा। विजय को लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सेंटनर ने पगबाधा कर दिया। कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में भी नाकाम रहे। विराट 40 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाने के बाद आफ स्पिनर मार्क क्रैग का शिकार बन गये। विराट ने पहली पारी में नौ रन बनाये थे। भारत का तीसरा विकेट 214 के स्कोर पर गिरा। भारत के खाते में 14 रन और जुड़े थे कि पुजारा भी आउट हो गये। पुजारा ने लेग स्पिनर ईश सोढी की गेंद पर टेलर को कैच थमा दिया। भारत का चौथा विकेट 228 के स्कोर पर गिरा। न्यूजीलैंड ने 43 रन के अंतराल में तीन विकेट लेकर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन रहाणे और रोहित ने पांचवें विकेट के लिये 49 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रहाणे 40 रन बनाने के बाद सेंटनर की गेंद पर टेलर को कैच दे बैठे। भारत ने पांचवां विकेट 277 के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद रोहित और जडेजा ने छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 100 रन जोड़ डाले। रोहित ने अपनी पारी का 19वां रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिये। रोहित अपने 19वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे। रोहित ने अपना पांचवां अर्धशतक बनाया जबकि जडेजा ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने अपनी पारी में अपने तीनों छक्के सोढी की गेंदों पर उड़ाये। जडेजा ने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया और बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। विराट ने इसी समय भारत की दूसरी पारी 377 के स्कोर पर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड की तरफ से सेंटनर ने 32.2 ओवर में 79 रन पर दो विकेट, सोढी ने 20 ओवर में 99 रन पर दो विकेट और क्रैग ने 23 ओवर में 80 रन पर एक विकेट लिया।


अपनी राय दें