• उरी हमले के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए- अमरिन्दर

    चंडीगढ़ ! पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले के जिम्मेदार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। ...

    चंडीगढ़ !   पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले के जिम्मेदार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। कैप्टन सिंह ने यहां पजाब कांग्रेस एक्सप्रेस नाम से 13 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि पाकिस्तान को यह जवाब और इसका तरीका सेना द्वारा तय किया जाना चाहिए और आतंकवादी हमले के गुनाहगार किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिएं। उन्होंने कहा कि वह शांति और आपसी सहयोग चाहने वाले दोनों देशों के लोगों के बीच सम्पर्क के प्रबल पक्षधर हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जवानों के कातिलों को सज़ा न दी जाये। यह सेना का मनोबल बनाए रखने का सवाल है और इससे पीछे नहीं हटना चाहिये। कुछ अन्य नेताओं के पार्टी में शामिल होने की सम्भावनाओं को लेकर सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस एक मजबूत और बड़ी पार्टी तथा उसे अपने बूते चुनाव जीतने का भरोसा है वह बाहरियों के समर्थन पर निर्भर नहीं करती है। उन्होंने कहा कि वह कुछ पार्टी नेताओं की घर वापसी का स्वागत करेंगे लेकिन वो हैं जिन्होंने पार्टी को धोखा नहीं दिया था। चौथे मोर्चे के नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने या गठबंधन को लेकर सवाल पर कैप्टन सिंह ने कहा कि ये नेता अपनी स्थिति को लेकर स्वयं की स्पष्ट नहीं हैं। इन्हें स्वयं ही इस बारे में विचार करना है।


अपनी राय दें