• दिल्ली सरकार ने बढ़ाई डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति उम्र

    नयी दिल्ली ! दिल्ली सरकार ने चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया है।...

    नयी दिल्ली !   दिल्ली सरकार ने चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने आज ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “दिल्ली के सरकारी चिकित्सकों के लिए अच्छी खबर है। उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है।” उपराज्यपाल नजीब जंग ने इसके लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में राजधानी के 36 अस्पताल दिल्ली सरकार के अधीन आते हैं। इस फैसले का सीधा और सकारात्मक प्रभाव डॉक्टरों और चिकित्सा व्यव्स्था पर पड़ेगा। सरकार को लंबे समय तक अनुभवी डॉक्टरों का लाभ मिलेगा।


अपनी राय दें