• पाकिस्तान के साथ निपटने के लिए गैर-टकराव का दृष्टिकोण अपना रहे हैं मोदी

    पणजी ! अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ निपटने के लिए गैर-टकराव का दृष्टिकोण अपना रहे हैं। ...

    पणजी !  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ निपटने के लिए गैर-टकराव का दृष्टिकोण अपना रहे हैं। श्री सिंह आज यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विशेषरूप से प्रधानमंत्री जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उग्र बयान देते थे और तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अक्षम और दुर्बलता का आरोप लगाते थे। उन्होंने कहा कि “स्वयं प्रधानमंत्री मोदी अब वही कर रहे हैं जो भारत के प्रधानमंत्री को करना चाहिए। दोनो ही देश परमाणु क्षमता से लैस हैं इसलिए युद्ध अंतिम विकल्प होना चाहिए। पाकिस्तान पर सभी रास्तों से दबाव लाने की जरूरत है।” श्री सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब पाकिस्तान के संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की खूब आलोचना करते थे, लेकिन श्री मोदी के प्रधान मंत्री बनने के बाद सारे आरोप समाप्त हो गये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर पूरे विश्व में अलग थलग करने के लिए आक्रामक अभियान की जरूरत है। “संयुक्त राष्ट्र अातंकवाद के मुद्दे पर न्यूयार्क में चर्चा कर रहा है। हमें पूरे सबूत के साथ यह सिद्ध करना होगा कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों में जुटा हुआ है।” उन्होंने कहा “पहले पाकिस्तान ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद ने यह काम किया। यह वही जैश मोहम्मद का मुखिया अजहर मसूद है जिसे पूर्व में एनडीए सरकार ने भारतीय एअरलाइंस के हवाई जहाज के अपहरण के बाद जेल से छोड दिया था।” कांग्रेस ने कभी भी आतंकवादियों या आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों से समझौता नहीं रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की विदेश नीती स्तरीय नहीं है। हमारा पुराना सहयोगी रूस पाकिस्तान से पहल कर रहा है। उन्होंने कहा कि रूस हमारा पुराना सहयोगी है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान के साथ अभ्यास कर रहा है यह पहले कभी नहीं हुआ था। यह एक चिंता का विषय है। गोवा में अगले वर्ष विधान का चुनाव होना है इसलिए कांग्रेस पार्टी ने श्री सिंह को गोवा के प्रभारी बनाया है इसलिए वह पार्टी कार्यकर्ताओं मिल कर संगठानत्मक मामलों पर चर्चा कर रहे हैं।


अपनी राय दें