• कोरबा : कैनरा बैंक में 49 लाख की डकैती

    कोरबा ! सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत टीपीनगर मुख्य मार्ग में सत्यम बेकर्स के ऊपर संचालित कैनरा बैंक में आज सुबह बैंक के खुलते ही सशस्त्र डकैतों ने कट्टे की नोक पर 37 लाख नगदी व 12 लाख का सोना लूटकर फरार हो गए। नाकेबंदी के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिये जाने की खबर है।...

    37 लाख नकद और 12 लाख का सोना लूटकर फरार 12 लोगों को बंधक बना वारदात को दिया अंजाम कोरबा !  सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत टीपीनगर मुख्य मार्ग में सत्यम बेकर्स के ऊपर संचालित कैनरा बैंक में आज सुबह बैंक के खुलते ही सशस्त्र डकैतों ने कट्टे की नोक पर 37 लाख नगदी व 12 लाख का सोना लूटकर फरार हो गए। नाकेबंदी के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिये जाने की खबर है। देर शाम पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने कैनरा बैंक पहुंचकर मौका मुआयना किया और पुलिस टीम को निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार कैनरा बैंक का चपरासी नूरी मस्जिद के पास कोरबा निवासी अमित कुमार ठाकुर सुबह 9.45 बजे बैंक का ताला खोलकर साफ-सफाई कर कचरा नीचे आकर फेंककर बंैक में घुसा था ही कि  दो लोग बैंक के भीतर आए और मैनेजर से मिलने की बात चपरासी से कही। चपरासी ने थोड़ी देर बाद आने के लिए बोला तो दोनों ने इंतजार करने कहा। चपरासी ने बैंक के बाहर जाकर इंतजार करने का आग्रह किया ही था कि दो लोगों में से एक ने कट्टा निकालकर अमित कुमार की कनपटी पर अड़ा दिया और रूपये कहां रखा है, पूछा। उसेे मारपीट कर स्टेशनरी रूम में बंद कर दिया गया एक युवक रूम में ही था तो दूसरा मेन गेट पर चला गया। जैसे-जैसे कर्मचारी और ग्राहक आते रहे, उन्हें कट्टा अड़ाकर स्टेशनरी रूम में बंद कर उनके मोबाईल छीन लिये गए। इस समय तक डकैतों की संख्या 4 हो गई थी। शाखा प्रबंधक श्री झा, बैंक कर्मी अभिषेक, विरेन्द्र, बैंक का सुरक्षा गार्ड रज्जाक खान सहित 8 कर्मचारियों एवं रामनारायण जायसवाल सहित 4 ग्राहकों को बंधक बनाया गया। बैंक मैनेजर श्री झा से मारपीट कर स्ट्रांग रूम की चाबी ली और वहां रखे 37 लाख रूपये नगद और सोना बोरे में भरकर सभी डकैत बाहर निकल आये। भागते वक्त इन्होंने बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का रिकार्डर डीबीआर ले लिया और मुख्य चैनल गेट में ताला लगाकर फरार हो गए। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गई। कलेक्टर पी दयानंद, एसपी डी श्रवण, एएसपी तारकेश्वर पटेल, सीएसपी एसएस पैकरा, टीआई एमएम मिंज, चौकी प्रभारी ग्रहण सिंह राठौर, यातायात निरीक्षक एमबी पटेल, सीआईटी की टीम, डॉग स्कवाड ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही आरोपियों का सुराग तालशने की कोशिश की। वारदात और डकैतों के भागने के संबंध में मुख्य मार्ग और बंैक के बाहर आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेल खंगालने पर ज्ञात हुआ कि सुबह 10.17 बजे एक मोटरसायकल पर सवार होकर 3 लोग टीपीनगर की ओर भागे। शेष के बारे में कोई लोकेशन नहीं मिला। डकैतों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकाबंदी का संदेश पुलिस कंट्रोल रूम से प्रसारित कर नाकाबंदी कराई गई। पतासाजी के दौरान ही कुछ संदेहियों के कोरकोमा रजगामार की ओर जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दौड़ लगा दी। सूत्रों के मुताबिक करतला से पहले कुछ लोगों को पकडक़र हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।


     

अपनी राय दें