• बीफ खाकर बोल्ट ने 9 स्वर्ण पदक जीते

    नई दिल्ली। भाजपा सांसद और दलित नेता उदित राज बीफ पर अपने एक विवादित ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उदित राज ने ट्वीट किया, जमैका के यूसैन बोल्ट गरीब थे और तब उनके ट्रेनर ने उन्हें बीफ खाने की सलाह दी, जिसके बाद यूसैन बोल्ट ने ओलंपिक में कुल नौ स्वर्ण पदक जीते।...

    जमैका के यूसैन बोल्ट गरीब थे और तब उनके ट्रेनर ने उन्हें बीफ खाने की सलाह दी और उन्होंने ओलंपिक में 9 स्वर्ण पदक जीते : उदित राज नई दिल्ली। भाजपा सांसद और दलित नेता उदित राज बीफ पर अपने एक विवादित ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उदित राज ने ट्वीट किया, जमैका के यूसैन बोल्ट गरीब थे और तब उनके ट्रेनर ने उन्हें बीफ खाने की सलाह दी, जिसके बाद यूसैन बोल्ट ने ओलंपिक में कुल नौ स्वर्ण पदक जीते। इस के बाद से ही भाजपा समर्थकों समेत तमाम लोग उनकी आलोचना करने लगे। मोदी भक्त नाम के ट्विटर हैंडल से उदित राज को जवाब दिया गया, भाजपा सांसद उदित राज यूसैन बोल्ट का उदाहरण देकर लोगों को गोमांस खाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। सोशल मीडिया के मुताबिक, मीट और बीफ खाकर तो उल्टे लोग तेज दौड़ ही नहीं पाते। सोया और हरे केले खाकर आप फुर्तीले बन सकते हो।  दिलीप जैन नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, ये बेमतलब का ट्वीट है। उम्मीद है कि अगली दफा उदित राज सही वजह से और तर्कसंगत ट्वीट करेंगे।


अपनी राय दें