• ‘स्कर्ट पहन कर भारत में न घूमें’

    नई दिल्ली । केेंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने विदेशी महिला पर्यटकों को लेकर एक विवादित बयान दिया है।...

    मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। मैं केवल धार्मिक स्थानों के संदर्भ के बारे में बोल रहा था: महेश शर्मा

    नई दिल्ली । केेंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने विदेशी महिला पर्यटकों को लेकर एक विवादित बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने भारत आने वाली विदेशी महिलाओं को स्कर्ट और छोटे कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी है। साथ ही विदेशी महिला सैलानियों को रात में अकेले बाहर नहीं निकलने की सलाह भी दी है। महेश शर्मा ने बीते दिनों आगरा में कुछ संवाददाताओं से बात करते हुए यह बयान दिया। दूसरी ओर, पर्यटन मंत्रालय की तरफ से इस बाबत भारत आने वाले विदेशियों को एक बुकलेट भी जारी की जाएगी। मलिका शेरावत ने की निंदा मामले पर बालीवुड़ अभिनेत्री मलिका शेरावत ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मंत्री जा का ये बयान अफसोसजनक है। हालांकि, महेश शर्मा ने आज अपने इस बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। मैं केवल धार्मिक स्थानों के संदर्भ के बारे में बोल रहा था। यदि मैंने महिला पर्यटकों से रात में घूमने के दौरान अधिक सतर्कता बरतने की बात कही तो इसमें गलत क्या है? मैंने केवल इस बात को लेकर चिंता जताई। भारतीय संस्कृति का करें सम्मान शर्मा ने आगे यह भी कहा कि विदेशी जब मथुरा और वृंदावन जाएं तो भारतीय संस्कृति की संवेदनशीलता का ख्याल रखें। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं, इस बारे में हमने कोई स्?पष्?ट दिशा निर्देश जारी नहीं किया है। हम किसी की तहजीब को बदलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।


     

अपनी राय दें