• लोगों से संवाद के लिए पुलिस अधीक्षक ने साइकिल को बनाया सवारी

    भोपाल । साइकिल बनी पुलिस अधीक्षक की सवारी। यह पढऩे-सुनने में अचरज में डालने वाला हो सकता है, मगर मध्य प्रदेश में एक ऐसे पुलिस अधीक्षक हैं जो अपराध पर काबू पाने, जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के साथ सेहत को दुरुस्त रखने के लिए साइकिल की सवारी करते हैं। ...

     संदीप पौराणिक


     भोपाल । साइकिल बनी पुलिस अधीक्षक की सवारी। यह पढऩे-सुनने में अचरज में डालने वाला हो सकता है, मगर मध्य प्रदेश में एक ऐसे पुलिस अधीक्षक हैं जो अपराध पर काबू पाने, जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के साथ सेहत को दुरुस्त रखने के लिए साइकिल की सवारी करते हैं। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी कार्यशैली है तो दूसरी ओर जीवनशैली। तिवारी सुबह के वक्त कभी भी अपने आवास से साइकिल से निकल पड़ते हैं। वे हर रोज लगभग 25 से 30 किलोमीटर साइकिल से अपने जिले में घूमते हैं। इस दौरान वे शहर की गलियों से लेकर गांवों तक जाते हैं। कानपुर आईआईटी से स्नातक और वर्ष 2010 बैच के भारतीय पुलिस अधिकारी (आईपीएस) गौरव तिवारी कटनी के पुलिस अधीक्षक बनने से पहले कई अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं, जिनमें नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट भी शामिल है। तिवारी ने आईएएनएस से कहा कि साइकिल से घूमने के कई लाभ हैं। एक तरफ जहां जनता के बीच भरोसा पैदा होता है, संवाद करने से कोई हिचकिचाता नहीं है, वहीं पुलिस कार्यप्रणाली की जमीनी हकीकत का भी पता चलता है। साथ ही मौके पर पहुंचने से पहले किसी को खबर भी नहीं हो पाती कि पुलिस अधीक्षक आ रहे हैं। बत्ती वाली गाड़ी से जाने पर पुलिस कर्मियों से लेकर अन्य लोग सतर्क हो जाते हैं। इसके अलावा साइकिल चलाना सेहत के लिए भी अच्छा है।कटनी जिला आर्थिक अपराधों, खासकर अवैध शराब और अवैध खनन के लिए चर्चित रहा है। तिवारी बताते हैं कि उनके साइकिल से घूमने पर जनता के बीच पुलिस का भय खत्म हुआ है और लोगों से सीधे संवाद करने का लाभ मिला है। नतीजा है कि अवैध शराब और खनन की सूचनाएं उन तक सीधे आने लगी हैं। इन सूचनाओं की बदौलत दोनों अवैध कामों पर लगाम कसी जा सकी है। तिवारी के साइकिल से निकलने का कोई खास समय तय नहीं है। वे अपनी सुविधा के मुताबिक साइकिल से निकल पड़ते हैं।

अपनी राय दें