• शिवराज ने अमेरिका में निवेशकों से किया सुविधा का वादा

    भोपाल ! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को चौहान ने विभिन्न उद्योगपतियों से सीधे संवाद किया और उन्हें राज्य में आकर निवेश करने का आग्रह करते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उन्हें हर संभव सुविधा मुहैया कराएगी।...

    भोपाल !  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को चौहान ने विभिन्न उद्योगपतियों से सीधे संवाद किया और उन्हें राज्य में आकर निवेश करने का आग्रह करते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उन्हें हर संभव सुविधा मुहैया कराएगी। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि चौहान अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को न्यूयार्क में मध्यप्रदेश में निवेश में रुचि रखने वाले उद्योगपतियों, कंपनियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों से अलग-अलग चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने निवेशकों एवं उद्योगपतियों को इंदौर में 22-23 अक्टूबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। चौहान ने निवेशकों को बताया कि मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में निवेश के लिए तैयार है। इसके लिए उदार नीतियां बनाई गई हैं। चौहान ने अमेरिकी निवेशकों को बताया कि पिछले एक दशक में प्रदेश में 85 बिलियन से ज्यादा का पूंजी निवेश हुआ है। इसमें दो लाख 37 हजार से ज्यादा सूक्ष्म और लघु उद्योग स्थापित हुए हैं। इनमें करीब छह लाख लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए 25 हजार हेक्टेयर भूमि का बैंक बनाया गया है। भूमि आवंटन की ऑन लाइन प्रक्रिया स्थापित की गई है। निवेशकों की सहूलियत के लिए 'सिंगल टेबल व्यवस्था' स्थापित की गई है। इसके माध्यम से निवेश प्रस्ताव एक घंटे में अनुमोदित किया जाता है। मुख्यमंत्री ने निवेश संबंधी मसले पर कौल ग्रुप, फाइजर, जाइलम, इंडिया फस्र्ट ग्रुप, सुमिट रिलायंस समूह, कोकाकोला, टी.आर.ए., आई.टी. स्ट्रेटेजी आर्किटेक्च र एवं सायबर सिक्योरिटी, एस.एन.पी. टेक्नोलॉजी और सोलर एनर्जी के प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी उपस्थित थे। शिवराज इन दिनों अमेरिका की पांच दिन की यात्रा पर हैं। चौहान के साथ कई अधिकारी भी गए हुए हैं। चौहान दो सितंबर को स्वदेश लौटेंगे।


अपनी राय दें