• ढाका कैफे हमले का मास्टरमाइंड तमीम ढेर

    ढाका ! ढाका की राजधानी के बाहरी इलाके में शनिवार सुबह एक इमारत पर छापेमारी के दौरान राजधानी के कैफे में हुए हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया गया। ...

    आतंकवाद रोधी और अंतरराष्ट्रीय इकाई की टीम ने ऑपरेशन हिट स्ट्रांग को दिया अंजा


    ढाका !   ढाका की राजधानी के बाहरी इलाके में शनिवार सुबह एक इमारत पर छापेमारी के दौरान राजधानी के कैफे में हुए हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया गया। उसके साथ दो अन्य आतंकवादी भी मारे गए। इस्लामिक स्टेट के साथ कथित तौर पर जुड़ा बांग्लादेशी मूल का कनाडाई नागरिक तमीम चौधरी ढाका के बाहर नारायणगंज के पैकपारा बाड़ो मस्जिद इलाके की एक तीन मंजिली इमारत में छापेमारी के दौरान में मारा गया। पुलिस महानिदेशक एकेएम शाहिदुल हक और आतंकवाद रोधी इकाई के प्रमुख मोनिरुल इस्लाम ने ऑपरेशन हिट स्ट्रांग 27 में तमीम के मारे जाने की पुष्टि की है। आतंकवाद रोधी बलों और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) समेत सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सुबह करीब 9.36 बजे इमारत को घेर लिया। यह अभियान एक घंटे चला। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवाद रोधी और अंतरराष्ट्रीय इकाई की टीम ने सादे कपड़ों में इस अभियान को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया के दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड्स से भी हमला किया। अभियान के बाद पुलिस ने घर के अंदर से तीन शव बरामद किए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुलशन इलाके में होले आर्टिसन बेकरी में एक जुलाई को हुए हमले के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक से मिले सुराग के आधार पर छापेमारी की गई थी। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों से आत्मसपर्मण करने को कहा था, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी और ग्रेनेड से हमला किया। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि तीनों मृतकों में से एक की पहचान तमीम के रूप में की गई है, जबकि अन्य दो के नाम माणिक (35) और इकबाल (25) हैं। जेएमबी का प्रमुख सदस्य था तमीम तमीम, जिसे बांग्लादेश में आईएस का स्थानीय समन्वयक माना जाता था, वह स्थानीय आतंकवादी संगठन न्यू जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का एक प्रमुख सदस्य था। जांचकर्ताओं के मुताबिक, तमीम होले आर्टिसन बेकरी पर हुए हमले के हमलावरों के साथ वसुंधरा फ्लैट से ढाका स्थित गुलशन तक साथ आया था और एक जुलाई को कैफे में लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना से थोड़ी देर पहले चला   गया था। हमले में 17 विदेशी नागरिकों और दो पुलिसकर्मियों समेत 22 लोग मारे गए थे। सात जुलाई को शोलाकिया आतंकवादी हमले के अलावा तमीम नौ आतंकवादियों के समूह का अगुवा भी था, जो 26 जुलाई को कल्याणपुर में पुलिस अभियान में मारे गए थे। पुलिस ने इसी महीने की शुरुआत में अपराधियों की सूचना देने पर 20 लाख बांग्लादेशी टाका के इनाम की घोषणा की थी।

अपनी राय दें