• राहुल का शतक बेकार, भारत एक रन से हारा

    फ्लोरिडा ! एविन लुइस (100) और जॉनसन चार्ल्स (79) के तूफानी पारी के बाद आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने केएल राहुल (नाबाद 110) के शानदार शतक पर पानी फेरते हुये भारत को दो मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के पहले मैच में शनिवार को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। ...

    फ्लोरिडा !   एविन लुइस (100) और जॉनसन चार्ल्स (79) के तूफानी पारी के बाद आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने केएल राहुल (नाबाद 110) के शानदार शतक पर पानी फेरते हुये भारत को दो मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के पहले मैच में शनिवार को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। अमेरिका में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वेस्टइंडीज ने लुइस और चार्ल्स के शानदार तूफानी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर भारत को निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट से नुकसान पर 244 रन पर रोक कर एक रन से मैच अपने नाम कर लिया। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिये आठ रनों की जरुरत थी लेेकिन विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में एेसा कुछ नहीं कर सके। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिये दो रनों की आवश्यकता थी लेकिन धोनी गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से निकलने के प्रयास में ब्रावो की गेंद पर तीसरे स्लिप पर लेंदल सिमंस को कैच थमा बैठे और भारत ने एक रन से मुकाबला गंवा दिया। वेस्टइंडीज से मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सही नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे टीम के 31 रन के स्कोर पर मात्र सात रन बनाकर रसेल की गेंद पर ब्रावो के हाथों कैच लपके गये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और नौ गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर फ्लेचर के हाथों आउट हो गये। इसके बाद केएल राहुल (नााबाद 110) ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुये पहले रोहित शर्मा (62) के साथ तीसरे विकेट के लिये 7.1 ओवर में 89 रनों की साझेदारी की। रोहित ने 28 गेंदों में 62 रन की अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के उड़ाए। राहुल ने मात्र 26 गेंदों अर्धशतक और 46 गेंदों में शतक पूरा किया। राहुल का यह पहला अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 शतक था। वह सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैच में शतक लगाया है। स्टेडियम में बैठे लगभग 20 हजार दर्शकों के सामने राहुल ने मैदान के चारों ओर शॉट खेले। उन्होंने 51 गेंदों में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाये। राहुल ने चौथे विकेट के लिये कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (43) के साथ 8.1 ओवर में 107 रनों की शतकीय साझेदारी की। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। धोनी ने 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाये। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिये छह गेंदों में आठ रन की जरुरत थी लेकिन कप्तान धोनी अंतिम गेंद पर गेंद को तीसरे स्पिल के ऊपर से निकालने के प्रयास में सिमंस को कैच थमा बैठे और भारत को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले मैन आफ द मैच एविन लुइस (100) और जॉनसन चार्ल्स (79) के तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने छह विकेट के नुकसान पर 245 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाया और फिर उसके अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को 244 रन पर रोककर मैच एक रन से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल ने चार ओवर में 53 रन देकर एक विकेट, ड्वेन ब्रावो ने किफायती गेंदबाजी करते हुये चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट और किरेन पोलार्ड ने तीन ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया।


अपनी राय दें