• सौराष्ट्र क्षेत्र में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

    गांधीनगर। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में आज रिक्टर पैमाने पर 4़ 4 की मध्यम तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया हालांकि इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ...

     

    सौराष्ट्र क्षेत्र में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

    गांधीनगर। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में आज रिक्टर पैमाने पर 4़ 4 की मध्यम तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया हालांकि इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इसके अलावा दो और हल्के झटके सौराष्ट्र तथा इससे लगे कच्छ क्षेत्र में महसूस किये गये हालांकि इनकी तीव्रता अपेक्षाकृत कम थी।


    भूकंप अनुसंधान केंद्र गांधीनगर से मिली जानकारी के अनुसार 4़ 4 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र मांगरोल से 50 किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम में अरब सागर में था। इसे दोपहर 12 बज कर 23 मिनट पर जूनागढ तथा सीमावर्ती गिर सोमनाथ जिले में महसूस किया गया। इसके अलावा लगभग उसी स्थान पर केंद्रित 2़ 5 तीव्रता का एक झटका भी इसके करीब सात मिनट बाद महसूस किया गया। इससे पहले कच्छ में भचाऊ से उत्तर उत्तर पश्चिम की ओर केंद्रित 1़ 6 तीव्रता का एक झटका भी महसूस किया गया था।

    गुजरात में पिछले एक सप्ताह (21 अगस्त से)अब तक हल्की अथवा मध्यम तीव्रता वाले 23 झटके महसूस किये गये हैं जिनमें से सभी भूगर्भीय रूप से संवेदनशील सौराष्ट्र अथवा कच्छ क्षेत्र में थे। हालांकि आज महसूस किया गया 4़ 4 तीव्रता वाला झटका इनमें सबसे तेज था।  

अपनी राय दें