• सोना 100 रुपये और चांदी 280 रुपये चमकी

    नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातु में पाँच दिन बाद आई तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये बढ़कर 31,250 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी 280 रुपये उछलकर 44,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई। ...

    सोना 100 रुपये और चांदी 280 रुपये चमकी

    नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातु में पाँच दिन बाद आई तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये बढ़कर 31,250 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी 280 रुपये उछलकर 44,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात सोना हाजिर 0.9 फीसदी चढ़कर 1,333.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।


    इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा भी इतनी ही तेजी के साथ 1,335.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व अध्यक्ष जेनेट येलेन के उस बयान से वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के 0.6 फीसदी लुढ़कने से पीली और सफेद धातु में तेजी आई जिसमें उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत से अागामी महीने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का आधार मजबूत हुआ लेकिन इसमें क्रमिक वृद्धि की जाएगी। लंदन में चाँदी हाजिर दो फीसदी की छलाँग लगाकर 18.87 डॉलर प्रति औंस बोली गई।  

अपनी राय दें