• समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देगी कांग्रेस: राज बब्बर

    बस्ती। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य राज बब्बर ने कहा कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जायेगी।...

     

    समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देगी कांग्रेस: राज बब्बर

    बस्ती।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य राज बब्बर ने कहा कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जायेगी। “27 साल यूपी बेहाल” रथ यात्रा के दौरान श्री बब्बर ने आज यहां कहा कि पिछले 27 सालों में गैर कांग्रेसी सरकारों के शासनकाल के दौरान विकास की दौड में पीछे रहे गये राज्य के बाशिंदे कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से निहार रहे हैं।


    गैर कांग्रेसी सरकारों ने सूबे के विकास को नजरअन्दाज किया जिससे प्रदेश विकास की दौड मेें निरन्तर पिछडता चला गया। उन्होने दावा किया कि यात्रा को जगह-जगह व्यापक समर्थन मिल रहा है। इससे यह स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस की ओर जनता का रूझान बढा है।  बब्बर ने कहा कि पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी एक सोची समझी रणनीति के तहत कर रही है। इसके तहत पार्टी के प्रति निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं को पूरा आदर सम्मान दिया जायेगा और उनके हर फैसले पर पार्टी उनके साथ है।

    पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पूर्वांचल में 50 से 60 चीनी मिलें कार्यरत थीं, मगर गैर कांग्रेसी सरकारों की गलत और किसान विरोधी नीति के चलते किसानों की समस्यायें बढ गयीं और इस क्षेत्र का चीनी उद्योग चौपट हो गया। इसके चलते क्षेत्र के मजदूर बेरोजगार हो गये  

अपनी राय दें