• शिकारियों को शिकार परोसेगी सरकार: रावत

    देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य में ग्रामीणों व पशुओं पर तेन्दुओं के बढ़ते हमलों को रोकने के लिये वन क्षेत्रों में सियार और लेामड़ी की तादाद बढ़ाने का प्रयास करेगी। ...

    शिकारियों को शिकार परोसेगी सरकार: रावत

    देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य में ग्रामीणों व पशुओं पर तेन्दुओं के बढ़ते हमलों को रोकने के लिये वन क्षेत्रों में सियार और लेामड़ी की तादाद बढ़ाने का प्रयास करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वन के निकट ग्रामीण क्षेत्रों में तेन्दुअों के आक्रमण से बचने के लिये सियार और लेामड़ी की ब्रीडिंग शुरू करने का इंतजाम करे ताकि तेन्दुओं काे वन क्षेत्रों में ही भोजन मिल जाये अौर वे जंगल से बाहर ग्रामीणों पर हमला ना करे।


     रावत ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनवाने तथा रात में प्रकाश व्यवस्था के संबंध में ठोस कार्ययोजना शीघ्र तैयार की जाये ताकि ग्रामीणों को रात्रि के समय जंगली जानवरों से सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कुत्ता पालने के लिए प्रोत्साहित किया जाए क्योंकि गांव में तेन्दुआ के हमले से वह आगाह कर सके।  

अपनी राय दें