• सीरिया मुद्दे पर अमेरिका और रूस के बीच वार्ता विफल

    जेनेवा ! सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक सैन्य सहयोग अौर अलेप्पो में 48 घंटे के संघर्षविराम के समझौते तक पहुंचने के लिए अमेरिका और रूस के बीच वार्ता विफल हाे गया है।...

    जेनेवा !   सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक सैन्य सहयोग अौर अलेप्पो में 48 घंटे के संघर्षविराम के समझौते तक पहुंचने के लिए अमेरिका और रूस के बीच वार्ता विफल हाे गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लवारोव ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों के विशेषज्ञ जेनेवा में इस मुद्दे पर बातचीत जारी रखेंगे। श्री केरी ने कहा, “हम नहीं चाहते हैं कि सिर्फ समझौते करने के लिए कोई समझौता किया जाये।” उन्होंने कहा, “हम कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि जो प्रभावी हो और सीरिया के लोगों के लिए उपयोगी हो जिससे इस क्षेत्र को स्थिर और सुरक्षित बनाया जा सके।


अपनी राय दें