• दिल्ली : सीएजी लीक रिपोर्ट विशेषाधिकार समिति को भेजी गई

    नई दिल्ली ! दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा के विधायक और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा कथित रूप से 'आप' सरकार के मीडिया विज्ञापन की ऑडिट रिपोर्ट लीक किए जाने का मामल शुक्रवार को सदन की विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया।...

    नई दिल्ली !  दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा के विधायक और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा कथित रूप से 'आप' सरकार के मीडिया विज्ञापन की ऑडिट रिपोर्ट लीक किए जाने का मामल शुक्रवार को सदन की विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया। विजेंद्र गुप्ता पर नियंत्रक और लेखा महापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट के कुछ हिस्से 24 अगस्त को लीक करने का आरोप है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली सरकार ने जनता के धन का दिल्ली से बाहर विज्ञापन और प्रचार करने के लिए इस्तेमाल किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस लीक को 'सदन का विशेषाधिकार हनन' कहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार के प्रचार विभाग की विशेष ऑडिट रिपोर्ट नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक द्वारा 24 अगस्त को शाम 5.30 बजे मिली थी। इससे पहले गुप्ता ने रिपोर्ट प्राप्त कर ली थी, जो मीडिया को लीक की गई। सिसोदिया ने कहा, "विजेंद्र गुप्ता ने 24 अगस्त को सीएजी की रिपोर्ट सदन में नहीं रखे जाने का मुद्दा उठाया। तब तक हमने रिपोर्ट नहीं पाई थी। यह हमें शाम 5.30 बजे मिली। लेकिन मुझे आश्चर्य है कि रिपोर्ट का विवरण मुझे मिलने से पहले ही मीडिया में लीक हो गया था।" उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तीन व्यक्तियों -सीएजी, दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के वित्त सचिव को झूठा बता रही है। सिसोदिया ने कहा, "मुझे वित्त सचिव पर विश्वास है, उन्होंने मुझे यह रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दी। अब सवाल यह है कि विजेंद्र गुप्ता को यह रिपोर्ट किसने दी? किसने इसे मीडिया में लीक किया। सर्वप्रथम यह रिपोर्ट सदन में पेश की जानी थी। तब यह गुप्ता और मीडिया तक कैसे पहुंची?" इसके जवाब में विधानसभा अध्यक्ष गोयल ने कहा, "यह एक गंभीर मामला है और यह सदन की अवमानना से जुड़ा है, इसलिए इसे मैं विशेषाधिकार समिति को भेजता हूं।" गुप्ता 24 अगस्त को सदन का बहिष्कार कर बाहर चले गए थे और एक बयान जारी किया था, जिसमें सीएजी रिपोर्ट से जुड़े कुछ बिंदु शामिल थे।


अपनी राय दें