• कश्मीर में 49वें दिन भी कर्फ्यू, प्रतिबंध जारी

    कश्मीर में शुक्रवार को लगातार 49वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है।...

    कश्मीर में 49वें दिन भी कर्फ्यू, प्रतिबंध जारी

    श्रीनगर, 26 अगस्त। कश्मीर में शुक्रवार को लगातार 49वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है।

    पुलिस का कहना है कि अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम, शोपियां और श्रीनगर में बिना किसी ढील के कर्फ्यू जारी रहेगा, जबकि घाटी में अन्य जगह प्रतिबंध जारी रहेंगे।

    वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को गुरुवार शाम उनके घर से पास के निगीन पुलिस थाने ले जाया गया। प्रशासन ने पहले उन्हें उनके ही घर में नजरबंद कर रखा था।

    सूत्रों के मुताबिक, उन्हें शुक्रवार को पुराने श्रीनगर में टेलीफोन के जरिए सभा को संबोधित करने के रोकने के लिए यह कदम उठाया है।


    अलगाववादियों ने एक सितंबर तक विरोधस्वरूप बंद का आह्वान किया है।

    घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद फैली हिंसा में अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 4,000 सुरक्षाकर्मियों सहित 7,000 लोग घायल हो गए हैं।

    (आईएएनएस)

अपनी राय दें