• बस के इंतजार में खड़े 4 लोगों को कार ने मारी टक्कर

    मुलताई ! बैतूल हाईवे पर सुबह मुलताई की ओर आ रही एक कार ने नगरकोट यात्री प्रतिक्षालय के सामने सडक़ पर खड़े 4 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार भी पलट गई, इसमें बैठे 4 लोग भी घायल हो गए। घायलों में दो छात्राओं को अधिक चोट लगने से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।...

    हाइवे पर हुई दुर्घटना में 2 छात्राओं की हालत गंभीर, कार पलटी खाने से उसमें सवार भी हुए घायल


    मुलताई !  बैतूल हाईवे पर सुबह मुलताई की ओर आ रही एक कार ने नगरकोट यात्री प्रतिक्षालय के सामने सडक़ पर खड़े 4 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार भी पलट गई, इसमें बैठे 4 लोग भी घायल हो गए। घायलों में दो छात्राओं को अधिक चोट लगने से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर संजीवनी 108 ने घायलों को मुलताई लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों छात्राओं की हालत गंभीर होने से परिजनों द्वारा उन्हें बैतूल से नागपुर ले जाया गया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरकोट प्रतिक्षालय के पास सुबह लगाग 7 बजे बस के इंतजार में नगरकोट निवासी वैष्णवी उर्फ शिवानी पिता अशोक दवंडे उम्र 16 वर्ष, अन्नपूर्णा पिता रमेश उम्र 17 वर्ष, श्याम पिता सुन्दरराव उम्र 19 वर्ष, केशोराव पिता संपतराव उम्र 38 वर्ष खड़े थे, इतने में बैतूल की ओर से तेज गति से आ रही इंडीगो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद   कार पलट गई जिससे उसमें सवार शरीफ पिता खलील 32 वर्ष, अफसर पिता रहमान 24 वर्ष, मुनजा पिता ताहिर हुसैन 30 वर्ष तथा मो. ताज पिता नजिर 35 वर्ष भी घायल हो गए।  दुर्घटना में अनियंत्रित कार मुख्य मार्ग छोडक़र एकाएक प्रतिक्षालय की ओर आ गई, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार चालक को नींद आने से कार अनियंत्रित हुई होगी। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में चार घायलों में दो छात्राएं एवं एक छात्र ट्यूशन जाने के लिए व एक अन्य व्यक्ति बस के लिए खड़ा था। कार सवारों सहित इस दुर्घटना में कुल 8 लोग घायल हो गए। मुलताई चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. साहू ने बताया कि दोनों छात्राओं को अधिक चोट लगने से उनकी हालत गंभीर है।  कार सवारों को ग्रामीणों ने पकड़ा उपसरपंच प्रमोद चौहान एवं हरीओम साहु ने बताया कि घटना के तत्काल बाद कार में सवार चालक सहित सभी लोग निकल कर बैतूल रोड की ओर भागने लगे जिन्हें लगभग आधा किमी दूर तवा नदी की पुलिया पर ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया।  60 फीट दूर जाकर गिरी छात्राएं प्रत्यक्षदर्शी हरीओम साहू ने बताया कि कार की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों छात्राएंं हवा में उछलकर लगभग 60 फीट दूर जाकर गिरी तथा कार भी हवा में लहराते हुए उतनी ही दूर जा गिरी। 

अपनी राय दें