• आरबीआई ने फिर एसबीआई, आईसीआईसीआई को बताया 'महत्वपूर्ण बैंक'

    मुंबई ! भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को एक बार फिर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक को देश की वित्तीय प्रणाली की स्थिरता के दो सबसे 'घरेलू प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण बैंक' बताया है। ...

    मुंबई !  भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को एक बार फिर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक को देश की वित्तीय प्रणाली की स्थिरता के दो सबसे 'घरेलू प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण बैंक' बताया है। केंद्रीय बैंक ने एक बयान जारी कर कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक ने एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक की पहचान 2016 में घरेलू प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबीएस) के रूप में की है।" इन दोनों बैंकों को आरबीआई ने दूसरी बार डी-एसआईबीएस का नाम दिया है। इसका मतलब यह है कि ये बैंक काफी बड़े हैं और विफल नहीं हो सकते तथा उनका कामकाज भारतीय वित्तीय प्रणाली का महत्वपूर्ण अंग है और अगर ये विफल होते हैं तो देश की वित्तीय प्रणाली ध्वस्त हो जाएगी। इन दोनों बैंको को एसबीआई ने साल 2015 में पहली बार डी-एसआईबीएस माना था। आगे बैंक की योजना डी-एसआईबीएस के तहत 4-6 बैंकों के नाम की घोषणा करने की है।


अपनी राय दें