• स्ट्राइड्स की दवा को यूएसएफडीए की मंजूरी

    बेंगलुरु। दवा बनाने वाली कंपनी स्ट्राइड्स शासुन लिमिटेड को कब्ज के इलाज की दवा के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गई है।...

    स्ट्राइड्स की दवा को यूएसएफडीए की मंजूरी

    बेंगलुरु। दवा बनाने वाली कंपनी स्ट्राइड्स शासुन लिमिटेड को कब्ज के इलाज की दवा के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि यूएसएफडीए ने यह मंजूरी पॉलीएथिलीन ग्लाइकोल 3350 पावडर के 17-17 ग्राम परिमाण के पैकेट और डिब्बे के लिए दी है। उसने कहा कि इस दवा का इस्तेमाल कब्ज के इलाज के लिए किया जाता है।


    कंपनी ने कहा कि इसका उत्पादन उसके बेंगलुरु स्थित संयंत्र में किया जाएगा तथा स्ट्राइड्स फार्मा अमेरिका में इसका विपणन करेगी। इसे वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में लांच किया जाएगा।  

अपनी राय दें