• केरल: कुत्तों द्वारा महिला की हत्या पर परिवार को 5 लाख का मुआवजा

    तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने गुरुवार को 65 साल की महिला शीलुअम्मा की दर्जनों आवारा कुत्तों द्वारा हत्या किए जाने पर उनके परिवार को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये स्वीकृत किए। ...

    केरल: कुत्तों द्वारा महिला की हत्या पर परिवार को 5 लाख का मुआवजा

    तिरुवनंतपुरम।  केरल सरकार ने गुरुवार को 65 साल की महिला शीलुअम्मा की दर्जनों आवारा कुत्तों द्वारा हत्या किए जाने पर उनके परिवार को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये स्वीकृत किए। यह हमला राज्य सचिवालय से महज दस किमी दूर 19 अगस्त को हुआ था।

    मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए स्थानीय प्रशासन मंत्री के.टी. जलील ने कहा, "हमने साथ ही एक 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि एक दूसरी महिला के परिजनों को दे दी थी, जिस पर उसी दिन कुत्तों ने हमला किया था। हमारे पास अब तक इसी महिला को मुआवजा देने सम्बंधी आवेदन आया था।"


    जलील ने कहा कि कई बच्चों और महिलाओं पर हमला कर चुके आवारा कुत्तों से निपटने में सरकार कानून के मुताबिक ही कदम उठा सकती है।

अपनी राय दें