• बस 40 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत

    सीधी ! जिले के अमिलिया थाना के कोदौरा पहाड़ में आज सुबह यात्री बस के पलट जाने से बस मे सवार तीन मुसाफिरों की घटना स्थलपर ही मौत हो गई। जबकी 50 यात्री घायल हो गये। घायलों मे 10 की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस स्थल पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिये है...

    सीधी !  जिले के अमिलिया थाना के कोदौरा पहाड़ में आज सुबह यात्री बस के पलट जाने से बस मे सवार तीन मुसाफिरों की घटना स्थलपर ही मौत हो गई। जबकी 50 यात्री घायल हो गये। घायलों मे 10 की हालत नाजुक बनी हुई है।   घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस स्थल पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिये है सभी घायलों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। यात्री बस जडक़ुड़ से देवसर सिंगरौली जा रही थी। बस क्रमांक एमपी 17 पी 0634 पहाड़ी मे पंहुची तो बस से चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस 40 फीट से ज्यादा की ऊंचाई से पहाड़ी से कूदकर बस्ती मे जा गिरी। जिसके कारण 3 लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वालों मे राजेन्द्र बहादुर सिंह चन्देल पिता अभयराज सिंह चन्देल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम वीरादेई थाना हनुमना रीवा श्रीमान सिंह गोंड़ पिता आनन्द लाल सिंह गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जडक़ुड थाना हनुमना रीवा प्रदुम्मन प्रसाद गुर्जर पिता पवन कुमार गुर्जर उम्र 22 वर्ष  निवासी ग्राम गौरवा (परसिया खुर्द) थाना हलिया जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। बस मे सफर कर रहे 100 यात्रियों मे 50 मुसाफिरों को घायल अवस्था मे उपचार के लिये अस्पताल में भेजा गया और जिनको ज्यादा चोट लगी थी उनको जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। बताया गया है की 17 घायलों को अमिलिया स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती किया गया था जिनमे 12 की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेज दिया है। जबकी 22 को सिहावल स्वस्थ्य केन्द्र भेजा गया है। जिनका उपचार किया जा रहा है।


अपनी राय दें