• ग्रेनेड हमले में तीन पुलिस अधिकारी, 12 सुरक्षार्मी घायल

    श्रीनगर ! दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आज ग्रेनेड हमले में तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।...

    श्रीनगर ! दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आज ग्रेनेड हमले में तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पुलवामा में डिग्री कॉलेज के निकट एक पुलिस दल पर संदिग्ध आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका जिससे केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के आठ जवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजहर बाबा, उप पुलिस अधीक्षक शफीक अहमद और एसएचओ अदिल अहमद समेत दस पुलिसकर्मी घायल हो गये। सभी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद आतंकवादी भागने में सफल हो गये। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी तथा तलाशी अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। इससे पहले पुलवामा में आज प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े जिसमें एक और युवक आमिर बशीर की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। इलाके में कर्फ्यू तथा निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद प्रदर्शनकारी आजादी के समर्थन में रैली निकालकर पिराचू की ओर जा रहे थे।


अपनी राय दें