• म्यांमार भूकंप से पूर्वोत्तर भारत भी दहला

    अगरतला/नई दिल्ली ! म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर आए 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद बुधवार को पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ...

    अगरतला/नई दिल्ली !  म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर आए 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद बुधवार को पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दो दिनों में यह दूसरा भूकंप था। फिलहाल, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अगरतला में मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "म्यांमार में आए 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके बुधवार अपराह्न् 4.04 बजे भारत के कई पूर्वी राज्यों और पूर्वोत्तर क्षेत्र में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मध्य म्यामार में था।" आपदा प्रबंधन समन्वयक शरत दास ने क्षेत्र के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेटों की रपट के हवाले से आईएएनएस को बताया,"पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मिजोरम, असम और आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल किसी क्षति की खबर नहीं है। हालांकि, हम अभी पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी प्रभावित क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।" नई दिल्ली में भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार के ऐतिहासिक शहर मांडले के 190 किलोमीटर दक्षिण एक बिंदु पर 90 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। एक अधिकारी ने कहा, "यद्यपि नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया गया है, लेकिन यह अधिक तीव्रता वाला भूकंप था, जिसके कारण जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है।" भूकंप के झटके कम से कम 12-15 सेकंड तक महसूस किए गए। अगरतला की राजधानी के एक पुलिसकर्मी ने बताया, "मेज, छत के पंखे और पानी की बोतलें हिलती दिखीं। घरों और कार्यालयों से कई लोग बाहर निकल गए।" उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबर म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में आए 5.5 तीव्रता के भूकंप से असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और पूर्वोत्तर भारत के कुछ अन्य हिस्से दहल उठे थे।


अपनी राय दें