• वोडाफोन की 4 जी सेवा हरियाणा में शुरू

    करनाल। दूरसंचार सेवायें देने वाली प्रमुख कंपनी वोडाफोन इण्डिया ने आज करनाल और पानीपत के साथ हरियाणा में अपनी सुपरनेट 4 जी सेवा शुरू करने की घोषणा की।...

     

    वोडाफोन की 4 जी सेवा हरियाणा में शुरू


    करनाल।  दूरसंचार सेवायें देने वाली प्रमुख कंपनी वोडाफोन इण्डिया ने आज करनाल और पानीपत के साथ हरियाणा में अपनी सुपरनेट 4 जी सेवा शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि अगले कुछ महीनों में पूरे हरियाणा में 4 जी सेवा शुरू हो जायेगी। इस सेवा के लिए ग्राहकों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कंपनी ने 999 रुपये में 20 जीबी डाटा देने की भी पेशकश की है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को कंपनी निशुल्क 4जी सिम के साथ इस सेवा में अपग्रेड करेगी।उसने कहा कि 4 जी के लिए 12 रुपये में 45 एमबी की शुरूआती पैक है।

    एक जीबी पैक से ज़्यादा खरीदने वाले उपभोक्ता दोगुना डाटा पायेंगे और अनलिमिटेड लोकल वोडाफोन टू वोडाफोन काॅल भी कर सकेंगें। इसके अलावा वोडाफोन प्ले पर तीन महीने के लिए निःशुल्क टीवी, मूवीज़ और म्युज़िक की भी पेशकश की गयी है। वोडाफोन केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर और मुम्बई में पहले ही 4 जी सेवा शुरू कर चुकी है।

अपनी राय दें