• पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकार पर अमेरिका ने जताई चिंता

    वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तथा देश के बलूचिस्तान प्रांत में मानवाधिकार की स्थिति पर चिंता जताई है। ...

     

    पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकार पर अमेरिका ने जताई चिंता

    वॉशिंगटन।  अमेरिका ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तथा देश के बलूचिस्तान प्रांत में मानवाधिकार की स्थिति पर चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका वहां 'मानवाधिकार की स्थिति' को लेकर चिंतित है और 'इसका उल्लेख अपनी मानवाधिकार रिपोर्ट में किया है।'


    उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। उनसे पाक अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के दमन को लेकर सवाल किए गए थे।  टोनर ने यह भी कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान से क्षेत्र में मौजूद समस्याओं का समाधान हमेशा शांतिपूर्ण ढंग से और राजनीतिक प्रक्रिया के जरिये ढूंढ़ने का आग्रह किया है। टोनर ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका की नीति के बारे में अच्छी तरह जानता है।

अपनी राय दें