• प्रणब ने दी देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई

    नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन त्योहार की बधाई दी है। ...

    प्रणब ने दी देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई

    नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन त्योहार की बधाई दी है। राष्ट्रपति ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आज जारी अपने बधाई संदेश में कहा , “मैं जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

    ” उन्होंने श्रीकृष्ण के जीवन एवं भगवद्गीता में दिये उनके उपदेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन एवं उपदेश फल की चिंता किये बगैर कर्म करने की सीख तो देता ही है, साथ ही यह भी बताता है कि अलग-अलग रास्तों से चलने के बावजूद जीव को अंतत: परमात्मा में ही समाहित होना है।


    उन्होंने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण का जीवन एवं उपदेश समाज में नैतिक मूल्यों के महत्व को भी रेखांकित करता है।” श्री मुखर्जी ने कहा, “भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के इस अवसर पर आइए हम सदाचारिता और न्यायपरायणता का रास्ता अपनाने का संकल्प लें।”  

अपनी राय दें