• इतिहास के झरोखे से आज का दिन 24 अगस्त,

    जानें सन् 1908 में आज के दिन किस मशहूर क्रांतिकारी का जन्म हुआ था.. इतिहास के झरोखे से आज का दिन 24 अगस्त,...

    इतिहास के झरोखे से आज का दिन 24 अगस्त, डीबी लाइव के साथ

    DBLIVE | 24 August 2016 | Today's History

    24 अगस्त 1456 में जर्मनी में छापामशीन से बाइबिल की पहली प्रति छापी गई, जिसे गुटेनबर्ग बाइबिल के नाम से जाना जाता है।

    गुटेनबर्ग ने बाइबिल की 300 प्रतियां प्रकाशित कर पेरिस और फ्रांस देशों को भेजीं। गुटेनबर्ग बाइबिल लैटिन भाषा में छपी थी।

    1847 में गुटेनबर्ग बाइबिल की पहली प्रति एक अमेरिकी नागरिक के साथ अमेरिका पहुंची।

    बाइबिल की पहली प्रति को आज भी न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी में देखा जा सकता है।

    1439 में योहानेस गुटेनबर्ग ने सबसे पहले प्रिंटिंग मशीन बनाई थी। इसके करीब सौ वर्षों पहले चीन में लकड़ी के गुटकों से प्रिंटिंग और घूमने वाली छपाई मशीन का प्रयोग हो रहा था, लेकिन गुटेनबर्ग की छपाई मशीन उनसे अलग थी।

    गुटेनबर्ग की तकनीक से बनी छपाई मशीन जल्द ही पूरे यूरोप और बाद में पूरे संसार में प्रयोग की जाने लगी।

    1908 में मशहूर क्रांतिकारी राजगुरु का जन्म हुआ था।

    क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु तीनों दोस्त थे। यह तीनों एक साथ मिलकर देश में फैले अंग्रेज़ी शासन को ख़त्म करना चाहते थे।

    1928 में लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए सुखदेव ,राजगुरू और भगत सिंह ने अंग्रेज़ पुलिस अधिकारी जेपी सांडर्स की हत्या कर दी थी। जिसके लिए इन तीनों को 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी गई।

    1954 में ब्राज़ील के तत्कालीन राष्ट्रपति गेटुलियो वर्गास ने आत्महत्या कर ली थी।

    गेटुलियो वर्गास ने ख़ुद को गोली मारी थी। उनका शव बरामद होने के दो घंटे बाद उनका सुसाइड नोट राष्ट्रीय रेडियो पर पढ़ा गया।

    इस सुसाइड नोट में गेटुलियो ने शिकायत की थी कि ब्राज़ील के लोगों को आज़ादी दिलाने के उनके प्रयास विदेशी ताकतों के चलते सफल नहीं रहे। उन्होंने ब्राज़ील की बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था के लिए विदेशी ताक़तों को ज़िम्मेदार ठहराया था।

    24 अगस्त 1993 में पॉप स्टार माइकल जैक्सन के खिलाफ़ यौन शोषण के आरोपों की जांच शुरू हुई थी।

    माइकल जैक्सन पर एक बच्चे के साथ यौन छेड़छाड़ करने का आरोप था। जांचकर्ताओं ने पीड़ित बच्चे समेत माइकल जैक्सन के नेवरलैंड रैंच पर आने-जानेवाले कई दूसरे युवाओं से पूछताछ की।


    इस दौरान माइकल जैक्सन थाईलैंड के दौरे पर थे और उनके वकील ने जैक्सन की तरफ़ से बयान जारी कर कहा कि माइकल को क़ानून व्यवस्था और जांचकर्ताओं पर पूरा यक़ीन है। जांच के नतीजे जैक्सन की बेगुनाही साबित करेंगे।

    माइकल जैक्सन के वकील ने यह भी कहा कि लगभग हर वर्ष जैक्सन को ब्लैकमेल करने के इरादे से इस तरह के क़रीब 30 मामले सामने आते हैं।

    आख़िरकार लंबी कार्रवाई के बाद 2005 में माइकल जैक्सन सभी आरोपों से बरी हो गए।

    24 अगस्त 2008 में बीजिंग में 29वें ओलंपिक खेल का समापन हुआ था।

    8 अगस्त को बीजिंग में ओलंपिक का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मेज़बान शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया। हजारों चीनी युवा बतौर वालेंटियर शहर की हर छोटी-बड़ी सड़क पर देसी-विदेशी मेहमानों की सुविधा के लिए मुस्तैद थे।

    बीजिंग इन ओलंपिक खेल समारोह को किसी भी तरह की समस्या से और असुविधा से मुक्त रखना चाहता था।

    चीन के अधिकतर लोगों को महज अपनी मातृभाषा ही आती है, लेकिन इन खेलों के दौरान चीन ने 22 भाषाओं के तकरीबन 12,000 भाषा विशेषज्ञों को बतौर वालेंटियर तैनात किया था।

    देखते रहिए और सब्सक्राइब करिए डीबी लाइव

     

     

     

अपनी राय दें