• बीईओ का आदेश, छात्र-छात्राओं को ‘सुल्तान’ फिल्म दिखाओ

    बिलासपुर ! एक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सलमान खान की फिल्म सुल्तान से प्रभावित होकर पूरे स्कूल के छात्र-छात्राओं को यह फिल्म दिखाने का आदेश जारी कर दिया है। ...

    बिलासपुर !   एक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सलमान खान की फिल्म सुल्तान से प्रभावित होकर पूरे स्कूल के छात्र-छात्राओं को यह फिल्म दिखाने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शासन की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। बीईओ को कहा गया है कि वे यह आदेश तत्काल वापस लें। विकासखंड गौरेला के बीईओ एसडी नारंगे ने अपने इस आदेश में सुल्तान फिल्म को मनोरंजन के साथ छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण बताया है और सभी स्कूलों के प्राचार्यों, प्रधान पाठकों से कहा है कि वे इच्छुक छात्र-छात्राओं को 12 बजे से 3 बजे के शो में यह फिल्म दिखा सकते हैं। यह फिल्म गौरेला के अन्नपूर्णा चित्र मंदिर में चल रही है। बीईओ ने छात्र-छात्राओं के लिए शो का टिकट दर का भी अपने आदेश में जिक्र किया है। प्राइमरी और मीडिल के छात्र-छात्राओं के लिए 20 रुपए जबकि हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के छात्र-छात्राओं के लिए 30 रुपए का टिकट होने की बात कही है। आदेश में चित्र मंदिर के संचालकों का फोन नंबर भी दिया गया है और कहा गया है कि छात्र-छात्राओं को फिल्म देखने के लिए भेजने  से पहले चित्र मंदिर के साथ बीईओ कार्यालय को भी सूचित करें।


अपनी राय दें