• ओड़िशा के अंगुल में डेंगू के 2 नये मामले

    अंगुल। ओड़िशा के अंगुल में आज डेंगू के दो नये मामले सामने आये हैं।अंगुल के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी(सीडीएमओ) विद्याधर साहु ने अशोक बेहरा(26) और उपमा सिंह(24) की पहचान डेंगू रोगी के रूप में की है। ...

    ओड़िशा के अंगुल में डेंगू के 2 नये मामले

    अंगुल।  ओड़िशा के अंगुल में आज डेंगू के दो नये मामले सामने आये हैं।अंगुल के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी(सीडीएमओ) विद्याधर साहु ने अशोक बेहरा(26) और उपमा सिंह(24) की पहचान डेंगू रोगी के रूप में की है। डा. साहु ने कहा कि जगतपुर क्षेत्र के निवासी अशाेक का इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल में हो रहा है। उसे पहले भी डेंगू हो चुका है।


    वहीं डा. साहू के अनुसार दूसरे रोगी उपमा का इलाज चल रहा है और उसकी हालत अभी अच्छी बतायी जा रही है।इससे पहले जिला कलेक्टर अनिल कुमार सामाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को डेंगू के मद्देनजर अलर्ट रहने के साथ इस मच्छड़ जनित बीमारी से बचाव के लिये सघन जागरूकता अभियान चलाने के लिये कहा है।एलिसा जाँच सुविधा जिला अस्पताल और एमसीएल सेंट्रल अस्पताल में उपलब्ध करा दी गयी है।  

अपनी राय दें