• विक्रम सिसोदिया बतौर प्रतिनिधि जाएंगे रियो

    रायपुर। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारिणी के सदस्य और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया अगले महीने ब्राजीलियाई महानगर रियो डि जेनेरियो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में आईओए के प्रतिनिधि के तौर पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। ...

    विक्रम सिसोदिया बतौर प्रतिनिधि जाएंगे रियो

    रायपुर। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारिणी के सदस्य और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया अगले महीने ब्राजीलियाई महानगर रियो डि जेनेरियो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में आईओए के प्रतिनिधि के तौर पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। विक्रम को आईओए ने रियो ओलंपिक के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है। यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ से कोई सदस्य किसी ओलंपिक में बतौर प्रतिनिधि शामिल होगा।


    विक्रम छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ के अध्यक्ष भी हैं। छत्तीसगढ़ से रियो ओलंपिक में शामिल होने वाले विक्रम तीसरे व्यक्ति हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रेणुका यादव और फिजियो श्रीकांत अयंगर भी रियो ओलिंपिक में शामिल होंगे। रेणुका 36 साल बाद ओलंपिक खेलने जा रही भारतीय महिला टीम में बतौर मिडफील्डर शामिल हैं।श्रीकांत भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फिजियो के तौर पर दल में शामिल किए गए हैं। विक्रम को रियो ओलंपक में प्रतिनिधि चुने जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव बलदेव सिंह भाटिया ने बधाई दी है।

अपनी राय दें