• मुसलमानों को गौवंश की रक्षा करनी चाहिये: दीवान

    अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने देश में चल रहे गौ मांस को लेकर विवाद पर अपने ही सम्प्रदाय के लोगों से कहा है कि वे गौ मांस के विवाद पर ध्यान न देकर गौवंश की रक्षा में अपना सकारात्मक योगदान देकर उदाहरण पेश करें।...

     मुसलमानों को गौवंश की रक्षा करनी चाहिये: दीवान

    अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने देश में चल रहे गौ मांस को लेकर विवाद पर अपने ही सम्प्रदाय के लोगों से कहा है कि वे गौ मांस के विवाद पर ध्यान न देकर गौवंश की रक्षा में अपना सकारात्मक योगदान देकर उदाहरण पेश करें।


     उन्होंने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने भी अपने उपदेशों में गौ मांस का सेवन करने के लिए सख्ती से मना किया है।इसका अनुसरण चिश्तियाें सूफियाें एवं धर्मगुरूओं ने किया।उन्होंने कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस मुद्दे को युद्ध की श्रेणी में ले जाने की आलोचना करते हुए कहा कि देश का कानून किसी को इस बात की इजाजत नहीं देता।  

अपनी राय दें