• बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित

    चेन्नई। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर केंद्र सरकार की जनविरोधी सुधार नीतियों के खिलाफ आज लगभग दस लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले गये। ...

    बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित

    चेन्नई। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर केंद्र सरकार की जनविरोधी सुधार नीतियों के खिलाफ आज लगभग दस लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले गये। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने  बताया कि हड़ताल को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।इससे पूरे देश में बुनियादी बैंक सेवाएं प्रभावित होगी।


     वेंकटचलम ने कहा कि सरकार के साथ मांगाें को लेकर वार्ता विफल होने के कारण बैंक कर्मचारियों को हडताल पर जाना पड़ा।उन्होंने इस हड़ताल से लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया।उन्होंने सभी खाता धारकों से अपील करते हुए कहा हमारी मांगें वेतन बढोत्तरी को लेकर नहीं बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की रक्षा और सरकार की नीतियों के खिलाफ है। वेंकटचलम ने कहा कि आगे की रणनीति को लेकर चार तथा पांच अगस्त को हैदराबाद में एआईबीईए तथा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) की बैठक होगी।  

अपनी राय दें