• BSP में नसीमुद्दीन का बढ़ा कद

    लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी की मांग को दरकिनार करते हुए पार्टी ने उनका कद और बढा दिया। ...

    BSP में नसीमुद्दीन का बढ़ा कद

    लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी की मांग को दरकिनार करते हुए पार्टी ने उनका कद और बढा दिया। बसपा सूत्रों ने आज यहां बताया कि अब उन्हें पूरे राज्य के मुसलमानों को पार्टी से जोडने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही उनके पुत्र अफजाल सिद्दीकी को राज्य के कुल 18 में से छह मण्डलों में मुसलमानों के बीच जाने और उन्हें बसपा से जोडने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


     नसीमुद्दीन सिद्दीकी नयी जिम्मेदारियों के साथ ही उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र और उत्तराखंड के प्रभारी बने रहेंगे।गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्री सिद्दीकी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आन्दोलन चला रखा है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य जहां इस मांग को लेकर सरकार पर हमलावर हैं वहीं भाजपा महिला मोर्चा ने कल लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया।  

अपनी राय दें