• अमेरिकी हवाई हमलों में इराक और सीरिया के 14 नागरिकों की मौत

    वाशिंगटन ! अमेरिकी सेना ने आज बताया कि गत 28 जुलाई से इस साल 29 अप्रैल तक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(अाइएस) अौर अलकायदा के विरूद्ध अमेरिकी हवाई हमलों में अबतक इराक और सीरिया के 14 नागरिकों की मौत हो चुकी है।...

    वाशिंगटन !  अमेरिकी सेना ने आज बताया कि गत 28 जुलाई से इस साल 29 अप्रैल तक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(अाइएस) अौर अलकायदा के विरूद्ध अमेरिकी हवाई हमलों में अबतक इराक और सीरिया के 14 नागरिकों की मौत हो चुकी है। मध्य पूर्व में अमेरिकी सैन्य अभियान के अमेरिकी केंद्र कमांड द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया कि“हमारे हवार्इ हमलों में अनजाने में मारे गये और घायल हुये इराक और सीरियाई नागरिकों के प्रति हम गहरा अफसोस प्रकट करते हैं।” सेना ने कहा कि हमने सिरिया में अलकायदा से संबंध रखने वाले खोरसन समूह और आइएस के क्षेत्रों और वाहनों पर हवाई हमले किये हैं। अमेरिकी सैन्य प्रवक्ता ने कल कहा था कि अमेरिका की अगुवार्इ वाले गठबंधन सेना पर सीरिया में हवार्इ हमलाें में गत 19 जुलाई को सीरियाई नागरिक के मारे जाने के आरोपों के बाद हमने औपचारिक जांच की शुरूआत की है।


अपनी राय दें