• दलाई लामा लेह पहुंचे

    लेह। तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाईलामा जम्मू एवं कश्मीर के लेह पहुंचे हैं, जहां वह एक महीने तक आराम करेंगे तथा उपदेश देंगे। ...

    दलाई लामा लेह पहुंचे

    लेह। तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाईलामा जम्मू एवं कश्मीर के लेह पहुंचे हैं, जहां वह एक महीने तक आराम करेंगे तथा उपदेश देंगे। एक सहयोगी ने  कहा कि दलाईलामा 11 अगस्त से 21 अगस्त तक दो सत्रों में उपदेश देंगे।दो दिवसीय उपदेश 11 अगस्त से थिकसे मठ में होगा, जो एक पहाड़ के शीर्ष पर थिकसे गांव में स्थित है और लद्दाख में लेह से 19 किलोमीटर पूर्व में है।


    वह यहां 19 से 21 अगस्त को शेवात्सेल टीचिंग ग्राउंड में भी उपदेश देंगे।तिब्बत की निर्वासित सरकार ने हिमाचल प्रदेश में कहा कि उनका उपदेश सुनने के लिए भारत और विदेश से उनके 10 हजार से अधिक अनुयायियों के जुटने की संभावना है। दलाईलामा मंगलवार को एक दिन के आराम के बाद लेह के मुख्य बाजार पहुंचे, जहां सैकड़ों लोग उनकी एक नजर पाने को बेताब थे।जोखांग मंदिर में दलाईलामा ने कहा, "वर्तमान दुनिया में सीरिया, इराक व अफगानिस्तान जैसी जगहों पर बेहद हिंसा है और धर्म के नाम पर कत्लेआम हो रहा है।"

अपनी राय दें