• कश्मीर में पकड़ा गया आतंकवादी पाकिस्तान का

    श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पकड़ा गया आतंकवादी पाकिस्तानी है, जो लगभग दो महीने तक आतंकवाद में शामिल रहा है।...

    कश्मीर में पकड़ा गया आतंकवादी पाकिस्तान का

    श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पकड़ा गया आतंकवादी पाकिस्तानी है, जो लगभग दो महीने तक आतंकवाद में शामिल रहा है। कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को गोलीबारी के दौरान पकड़े गए आतंकवादी ने पुलिस को बताया कि वह लाहौर से है और उसका नाम बहादुर अली है। 


    उन्होंने कहा कि वह दो महीने पहले ही सीमा पार कर कश्मीर आया था और यहां नाम बदलकर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। वह यहां सैफुल्ला के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था।उसने यह भी बताया कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की लेपा घाटी से भारत आया था।पुलिस सूत्र ने  बताया, "आतंकवादी ने जो भी जानकारियां दी हैं, उन्हें अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।"पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकवादी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा ट्रांजिट रिमांड पर लिए जाने के बाद दिल्ली ले जाया गया।

अपनी राय दें