• आप विधायकों को निशाना बनाने की माकपा ने निंदा की

    नई दिल्ली। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दिल्ली में एक के बाद एक आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर दिल्ली की निर्वाचित सरकार को कमजोर करने के प्रयास का आरोप लगाया है। ...

    आप विधायकों को निशाना बनाने की माकपा ने निंदा की

    नई दिल्ली। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दिल्ली में एक के बाद एक आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर दिल्ली की निर्वाचित सरकार को कमजोर करने के प्रयास का आरोप लगाया है। माकपा की दिल्ली राज्य कमेटी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की सरकार दिल्ली की निर्वाचित सरकार को कमजोर करने में लगी है।


    उसने कहा, "इन हालात के मद्देनजर, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की जरूरत है, जिसके पास पुलिस व भूमि दोनों की कमान हो।"पुलिस ने दिल्ली में आप के 10 विधायकों को गिरफ्तार किया है। आप नेताओं ने भविष्य में और गिरफ्तारियां होने की आशंका जताई है। आप ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

अपनी राय दें