• आतंक के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ

    वाशिंगटन ! अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुन: पुष्टि की है कि आतंकवाद के नासूर के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका और भारत के बीच सहयोग बेहद मजबूत है। ...

    वाशिंगटन !  अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुन: पुष्टि की है कि आतंकवाद के नासूर के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका और भारत के बीच सहयोग बेहद मजबूत है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रेस कार्यालय की निदेशक एलिजावेथ टड्रो ने यहां मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वे (भारत) इस मसले को समझते हैं और कानून प्रवर्तन, आतंकवाद एवं हिंसक उग्रवाद से मुकाबला के मामले में हमारा सहयोग बेहद मजबूत है।" किसी खास मामले का उल्लेख किए बिना टड्रो ने कहा, "ऐसे हिंसक उग्रवाद से लड़ने के प्रति अमेरिका और भारत की संयुक्त प्रतिबद्धता है जिसका भारत के लोगों या दुनिया भर में कहीं भी प्रभाव पड़ता है। " उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश भारत आतंकवादियों का शिकार हुआ है।  


अपनी राय दें