• मुस्लिम महिलाओं की पिटाई का मामला राज्यसभा में गूंजा

    नयी दिल्ली। मध्यप्रदेश में गो रक्षा के नाम पर मुस्लिम महिलाओं की सार्वजनिक रूप से पिटाई का मामला आज राज्यसभा में जबर्दस्त रूप से गंजूा। शून्यकाल में जब बसपा की सुश्री मायावती ने बड़े रोष के साथ यह मुद्दा उठाया तो कांग्रेस, सपा, जद(यू) समेत सभी विपक्षी दलों ने इस घटना की एक स्वर में तीखी निंदा की। ...

     मुस्लिम महिलाओं की पिटाई का मामला राज्यसभा में गूंजा

    नयी दिल्ली।  मध्यप्रदेश में गो रक्षा के नाम पर मुस्लिम महिलाओं की सार्वजनिक रूप से पिटाई का मामला आज राज्यसभा में जबर्दस्त रूप से गंजूा। शून्यकाल में जब बसपा की मायावती ने बड़े रोष के साथ यह मुद्दा उठाया तो कांग्रेस, सपा, जद(यू) समेत सभी विपक्षी दलों ने इस घटना की एक स्वर में तीखी निंदा की।

    कांग्रेस और बसपा के सदस्य इतने आक्रोश मेें आ गए कि वे नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के पास जा पहुँचे और करीब दस मिनट तक हंगामा कर सदन को चलने नहीं दिया। मायावती ने कहा कि हाल ही में भाजपा में शासित राज्य गुजरात में दलित कांड हुआ जो किसी से छिपा नहीं। फिर मध्यप्रदेश में गो रक्षा के नाम पर महिलाओं को पीटा गया, उनका उत्पीड़न किया गया और भीड़ तमाशा देखती रही तथा पुलिस भी चुपचाप यह सब देखती रही।


    उन्होंने कहा कि एक तरफ तो बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान से नारे लगा रही है तो दूसरी तरफ मुस्लिम महिलाओं की सरे आम पिटाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी गो रक्षा के नाम पर यही हुआ। सरकार इस पर जवाब दे। मायावती के यह कहते ही विपक्षी सदस्य आक्रोश व्यक्त कर हंगामा करने लगे  

अपनी राय दें