• चीन के राष्ट्रपति ने अफगान हमले पर संवेदना जताई

    बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले पर संवेदना जताई और अपने अफगान समकक्ष मोहम्मद अशरफ गनी को संवेदना संदेश भेजा। ...

    चीन के राष्ट्रपति ने अफगान हमले पर संवेदना जताई

    बीजिंग।  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले पर संवेदना जताई और अपने अफगान समकक्ष मोहम्मद अशरफ गनी को संवेदना संदेश भेजा। हमले में 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक घायल हो गए। शी ने गनी को रविवार को भेजे गए अपने संदेश में हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायल होने वालों के साथ गहरी सहानुभूति जताई।


    शी ने कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और दृढ़ता के साथ इस आतंकवादी हमले की निंदा करता है।उन्होंने कहा कि चीन आतंकवाद से लड़ने और राष्ट्रीय सुरक्षा तथा स्थिरता बनाए रखने के लिए अफगान सरकार और लोगों के प्रयासों की प्रशंसा करता है।गौरतलब है कि राजधानी काबुल में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 80 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

अपनी राय दें