• 20 फर्ज़ी दिव्यांग पेंशनभोगी पकड़े गए

    इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा के महेवा ब्लाक क्षेत्र में 20 फर्जी दिव्यांग पेंशनर्स पकड़े जाने से जिले के सभी 10092 पेंशनर्स जांच के घेरे में आ गए हैं।...

    20 फर्ज़ी दिव्यांग पेंशनभोगी पकड़े गए 

    इटावा।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा के महेवा ब्लाक क्षेत्र में 20 फर्जी दिव्यांग पेंशनर्स पकड़े जाने से जिले के सभी 10092 पेंशनर्स जांच के घेरे में आ गए हैं। इसके तहत सत्यापन कार्य तेज कर दिया गया है। जिला विकलांग कल्याण अधिकारी रजनीश पांडे ने आज यहॉ बताया कि सभी दिव्यांगों का सत्यापन कार्य तेजी से कराया जा रहा है, जो भी फर्जी पाए जायेंगे उनकी पेंशन बंद करा दी जायेगी और जब से पेंशन प्राप्त की होगी तभी से रिकवरी की जायेगी।


    धन की वापसी नहीं करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। उन्होने बताया कि आधार कार्ड तथा प्रमाणिक प्रमाणपत्रों के बगैर पेंशन नहीं मिलेगी। सत्यापन कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। फर्जी तरीके से पेंशन पाने की शिकायत की जांच की जायेगी और जांच सही होने पर कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी।  

अपनी राय दें