• दिल्ली में डेंगू से पहली मौत

    नई दिल्ली ! दिल्ली में इस मौसम में डेंगू से होने वाली मौत का पहला मामला सामने आया है। 17 साल की एक किशोरी की मौत पिछले सप्ताह हो गई, जिसका खुलासा आज एक आधिकारिक रिपोर्ट से हुआ।...

    17 साल की एक किशोरी की हुई मौत नई दिल्ली !   दिल्ली में इस मौसम में डेंगू से होने वाली मौत का पहला मामला सामने आया है। 17 साल की एक किशोरी की मौत पिछले सप्ताह हो गई, जिसका खुलासा आज एक आधिकारिक रिपोर्ट से हुआ। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके की फरहीन ने लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 21 जुलाई के अंतिम सांस ली, यहां उसका इलाज चल रहा था। पीडि़ता के पिता के अनुसार, उनकी बेटी में बुखार में कमी-ज्यादा तथा उल्टी जैसे डेंगू के लक्षण मिलने के बाद उसे दिल्ली सरकार के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उसकी जांच की, जिसका टेस्ट पॉजीटिव आया है। पीडि़ता के पिता ने कहा कि हमारी बेटी को केवल इंजेक्शन देकर छोड़ दिया गया, जिसके कारण उसकी स्थिति और भी खराब हो गई। इसके बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल में 20 जुलाई की रात को भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने काफी कोशिश की, लेकिन अगली सुबह उसकी मौत हो गई। दिल्ली में अब तक डेंगू के 90 मामले दर्ज किए गए हैं।


अपनी राय दें