• कश्मीर में पेलेट गन के इस्तेमाल जारी रखने से कांग्रेस हैरान

    नई दिल्ली ! कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के. दुर्गा प्रसाद के उस बयान पर हैरानी जताई है, जिसमें सीआरपीएफ प्रमुख ने कहा है कि सुरक्षा बल जम्मू एवं कश्मीर में पेलेट गन का इस्तेमाल जारी रखेंगे। ...

     आप अपने ही देश को नागरिकों को अंधा कैसे कर सकते हैं


    नई दिल्ली !  कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के. दुर्गा प्रसाद के उस बयान पर हैरानी जताई है, जिसमें सीआरपीएफ प्रमुख ने कहा है कि सुरक्षा बल जम्मू एवं कश्मीर में पेलेट गन का इस्तेमाल जारी रखेंगे। कांग्रेस ने कहा कि निश्चित ही सीआरपीएफ प्रमुख को ये आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिया होगा। कांग्रेस नेता और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने यहां संसद भवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आप अपने ही देश को नागरिकों को अंधा कैसे कर सकते हैं।" जम्मू एवं कश्मीर में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा पेलेट गन के इस्तेमाल के कारण कई प्रदर्शनकारियों को अपनी आंखें गंवानी पड़ी हैं। आजाद ने कहा कि सरकार और अन्य संबंधित अधिकारियों को नागरिकों का दिल जीतने की कोशिश करनी चाहिए और नागरिकों के खिलाफ बल प्रयोग से बचना चाहिए। सीआरपीएफ प्रमुख दुर्गा प्रसाद ने सोमवार को कश्मीर में पेलेट गन से घायल हुए नागरिकों से माफी मांगी थी, लेकिन कहा था कि वे पेलेट गन का इस्तेमाल जारी रखेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दो दिन के जम्मू एवं कश्मीरा दौरे के एक दिन बाद सीआरपीएफ प्रमुख ने यह बयान दिया।

अपनी राय दें