• पर्रीकर ने करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

    नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने करगिल युद्ध के शहीदों को ‘आपरेशन विजय’ की सत्रहवीं वर्षगांठ के अवसर पर आज इंडिया गेट में अमर जवान जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की।...

    पर्रीकर ने करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

    नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने करगिल युद्ध के शहीदों को ‘आपरेशन विजय’ की सत्रहवीं वर्षगांठ के अवसर पर आज इंडिया गेट में अमर जवान जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना, वायुसेना और नौसेना अध्यक्ष भी इस मौके पर उपस्थित थे। करगिल युद्ध के दौरान 1999 में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ को नाकाम करने के लिए चलाए गए आॅपरेशन विजय की सफलता के उपलक्ष्य में देश में हर साल आज का दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।


    शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद श्री पर्रिकर ने पांच दिन पहले लापता हुए वायुसेना के एएन 32 विमान का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षा बल विमान को खोजने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सेना ने इस काम में अपने सभी संसाधन लगा रखे हैं।  

अपनी राय दें