• नेपाली प्रधानमंत्री के इस्तीफे से रिश्तों में बदलाव नहीं: चीन

    बीजिंग। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे की घोषणा के बाद मंगलवार को कहा कि चीन और नेपाल के बीच मित्रता और पारस्परिक लाभप्रद सहयोग पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और ये पहले जैसे बने रहेंगे।...

    नेपाली प्रधानमंत्री के इस्तीफे से रिश्तों में बदलाव नहीं: चीन

    बीजिंग।  चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे की घोषणा के बाद मंगलवार को कहा कि चीन और नेपाल के बीच मित्रता और पारस्परिक लाभप्रद सहयोग पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और ये पहले जैसे बने रहेंगे। ओली ने अपने खिलाफ संसद में आए अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया था।


    प्रवक्ता लू कैंग ने हिमालय देश में बदलती स्थिति पर एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "नेपाल के पड़ोसी और मित्र के रूप में हमें पूरी उम्मीद है कि सभी दल नेपाल के राष्ट्रीय हितों और देश की स्थिरता और विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।"उन्होंने कहा कि चीन और नेपाल ने सुख-दुख साझा किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्थितियों के बदलने से मित्रता और दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग नहीं बदलेगा।

अपनी राय दें